बिना पोल हटाये सड़क तो बना ही दिये गये, पर बाद में भी पोल नहीं हटाया गया. कोकर से रिम्स जानेवाली सड़क पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ठीक सामने छह माह से बीच सड़क पर पोल है. वह भी तीन-तीन, लेकिन उन्हें नहीं हटाया जा सका. सड़क व नाली दोनों बन गयी. ठेकेदार भी चले गये, पर पोल नहीं हट सका.
इससे रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, बरियातू थाना के पीछे डॉक्टर्स कॉलोनी से कुसुम बिहार जानेवाली सड़क पर भी दो-दो पोल चार-पांच माह से बीच सड़क पर हैं. सड़क का काम समाप्त होने के बाद भी इसे नहीं हटाया जा सका. इधर, करमटोली चौक से मोरहाबादी चौक जानेवाली सड़क पर ही बीच सड़क में पोल छोड़ दिया गया है. सड़क बना दी गयी है. अब पोल कौन व कब हटायेगा, यह बतानेवाला कोई नहीं है. इसी तरह रातू रोड साईं मंदिर से कांके रोड को जोड़नेवाली सड़क पर भी बीच में ही बिजली के पोल छोड़ दिये गये थे, पर सड़क बनने के काफी समय बाद इसे हटा कर किनारे शिफ्ट किया गया है.