10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के चलते लटक गया अपोलो का निर्माण

रांची: घाघरा में चेन्नई अपोलो द्वारा बनाये जाने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण के चक्कर में लटका हुआ है. अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि तक पहुंचने के लिए पथ संकरा होने के कारण अब इस अस्पताल के निर्माण पर ही संकट गहराने लगा है. पहुंच पथ को चौड़ा करने की मांग […]

रांची: घाघरा में चेन्नई अपोलो द्वारा बनाये जाने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण के चक्कर में लटका हुआ है. अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि तक पहुंचने के लिए पथ संकरा होने के कारण अब इस अस्पताल के निर्माण पर ही संकट गहराने लगा है. पहुंच पथ को चौड़ा करने की मांग अस्पताल प्रबंधन ने दिसंबर माह में ही नगर निगम से की थी. परंतु अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.
अस्पताल प्रबंधन ने दिसंबर में लिखा था पत्र
अस्पताल प्रबंधन ने दिसंबर माह में नगर निगम को पत्र लिख कर कहा था कि घाघरा में 100 करोड़ से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जनाा है.

इसके लिए नगर निगम की ओर से लगभग तीन एकड़ जमीन तो दी गयी है, परंतु अस्पताल तक जानेवाली सड़क केवल 10 फीट चौड़ी है. अगर इस सड़क की चौड़ाई कम से कम 80 फीट नहीं की गयी, तो यहां अस्पताल का निर्माण करना बहुत मुश्किल होगा. अगर अस्पताल का निर्माण कर भी दिया जाता है, तो आनेवाले समय में इतनी पतली सड़क से आने-जाने में दिक्कत होगी़ इसलिए जमीन अधिग्रहण कर सड़क की चौड़ाई बढ़यी जाये.
अस्पताल का निर्माण हो, इसको लेकर नगर निगम प्रयासरत है. सड़क चौड़ीकरण की मांग अस्पताल प्रबंधन ने की है. इसके आलोक में जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. वर्तमान स्टेटस के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है़
नरेश कुमार सिन्हा, पीआरओ रांची नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें