28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता सोरेन पर केस चलाने की स्वीकृति

रांचीः राज्यसभा चुनाव 2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर विधायकों पर मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने शनिवार को इस मामले में झामुमो विधायक सीता सोरेन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दे दी है. चर्चा यह भी है कि आठ विधायकों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति […]

रांचीः राज्यसभा चुनाव 2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर विधायकों पर मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने शनिवार को इस मामले में झामुमो विधायक सीता सोरेन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दे दी है. चर्चा यह भी है कि आठ विधायकों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दी गयी है. स्पीकर ने इससे संबंधित सीलबंद फाइल सीबीआइ को लौटा दी है. हॉर्स ट्रेडिंग मामले में 20 विधायकों के ठिकानों पर छापामारी हुई थी.

दो अन्य विधायकों के अलावा 14 और लोग जांच के दायरे में हैं.
अब क्या होगा : स्पीकर की ओर से अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद सीबीआइ अब मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी. इसके बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा. 30 मार्च 2012 को मतदान के बाद रद्द हो चुके राज्यसभा चुनाव में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में कुल 36 लोगों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जांच के दौरान सीबीआइ ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की. करीब एक दर्जन गवाहों के बयान सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दर्ज कराये.

इनके ठिकानों पर हो चुकी है छापामारी
विधायक
कांग्रेस (4) : सौरभ नारायण सिंह (हजारीबाग), केएन त्रिपाठी (डालटनगंज), सरफराज अहमद (गांडेय), अनंत प्रताप देव (भवनाथपुर)
राजद (4) : सुरेश पासवान (देवघर), संजय कुमार सिंह यादव (हुसैनाबाद), संजय यादव (गोड्डा),जर्नादन पासवान (चतरा)
झामुमो (3) : विष्णु भैया (जामताड़ा), सीता सोरेन (जामा), पौलूस सोरेन (तोरपा)
आजसू (4) : चंद्र प्रकाश चौधरी (रागमढ़), उमाकांत रजक ( चंदन कियारी), राम चंद्र सहिस (जुगसलाई), कमल किशोर भगत (लोहरदगा)
भाजपा (2): रामचंद्र बैठा ( कांके), अरुण मंडल (राजमहल)
जदयू (1) : सुधा चौधरी (छतरपुर)
निर्दलीय (2) : बंधु तिर्की, चमरा लिंडा
नोट : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू के ठिकानों पर भी छापामारी हुई थी. इसके अलावा झाविमो के दो विधायक (निजामुद्दीन अंसारी व चंद्रिका महथा) भी जांच के दायरे में हैं, हालांकि दोनों के ठिकानों पर छापामारी नहीं हुई थी.

विधायकों/ नेताओं के करीबी
विपिन मंडल, वकील यादव ( विधायक संजय यादव के भाई), जोगिंदर यादव (विधायक के ससुर), बोध नारायण माझी (सीता सोरेन के पिता), राजेंद्र मंडल (सीता सोरेन का पीए और सूरज मंडल का बेटा)

निर्दलीय प्रत्याशी व उनके करीबी
आरके अग्रवाल (निर्दलीय प्रत्याशी), पवन धूत (निर्दलीय प्रत्याशी), सौमित्र शाह (आरके अग्रवाल के दामाद), सुधांशु त्रिपाठी (शाह स्पंज के मैनेजर), सौरभ तापड़िया (धूत का सीए), पवन कुमार शाह ( आरके अग्रवाल के रिश्तेदार), वैभव तापड़िया (धूत इंफ्रा स्ट्रक्चर का सीइओ), राम बांगड़ (व्यापारी) सुनील माहेश्वरी ( एजेंट, कोलकाता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें