-सलाहकार मधुकर गुप्ता ने दिया निर्देश
रांचीः राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले में धान का पता लगायें. ये वह जिले हैं, जहां धान खरीद के बाद निश्चित अनुपात में चावल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) को नहीं मिला है. उपायुक्तों को कहा गया है कि वे पता लगायें कि धान मिल के पास है या फिर लैंपस-पैक्स में ही पड़ा है.
दोषियों पर कार्रवाई सहित प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश सलाहकार ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान दिया है. इधर, चावल कम मिलने से राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के धान खरीद मद के 20.57 करोड़ रुपये फंस गये हैं. इसी सिलसिले में पलामू जिले में जपला की राइस मिल पर 17 एमटी चावल नहीं देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शेष जिलों में धान कहां है, पता नहीं चल रहा.