17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: पहले साइबर क्राइम थाने का उदघाटन, बाेले डीजीपी पुलिस के लिए नयी चुनौती

राजधानी में राज्य का पहला साइबर क्राइम थाना बना है़ नवंबर 2015 में एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड (एटीएस) के उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम रोकने के लिए साइबर थाना बनाने की योजना बनायी थी़ उन्होंने 31 मार्च 2016 तक थाना बनाने का टारगेट दिया था, लेकिन समय के पूर्व ही थाना बन कर […]

राजधानी में राज्य का पहला साइबर क्राइम थाना बना है़ नवंबर 2015 में एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड (एटीएस) के उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम रोकने के लिए साइबर थाना बनाने की योजना बनायी थी़ उन्होंने 31 मार्च 2016 तक थाना बनाने का टारगेट दिया था, लेकिन समय के पूर्व ही थाना बन कर तैयार है़.
रांची : साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक नयी चुनौती है़ इस चुनौती से निबटने के लिए हमारी पुलिस हर प्रकार से तैयार है़ साइबर क्राइम बढ़े हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम फेल हो रहे है़ं इसे रोकने लिए राज्य में अलग सेल बनाया गया है़ इससे निबटने के लिए अलग साइबर क्राइम थाना बनाया गया है़ यह बातें डीजीपी डीके पांडेय ने पुराने डीआइजी ऑफिस स्थित नवनर्मित साइबर क्राइम थाना के उदघाटन के मौके पर कही़ उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम थाना सीआइडी के साइबर सेल द्वारा संचालित होगा़ इसके प्रभारी डीएसपी स्तर के पदाधिकारी होंगे़.
कार्यक्रम में एडीजी एसएन प्रधान, सीआइडी एडीजी एके सिंह, आइजी संपत मीणा, एसपी जया रॉय, एसपी नरेंद्र सिंह, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी किशोर कौशल, साइबर क्राइम के थाना प्रभारी डीएसपी सुमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे़.
कौन-कौन से मामले होंगे दर्ज : साइबर क्राइम थाना में एटीएम कार्ड व पिन लेकर की गयी ठगी, एटीएम क्योसक में एटीएम कार्ड बदल कर की गयी ठगी, फेसबुक के द्वारा चैट कर फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी का मामला, वेबसाइट हेकिंग, इमेल के जरिये धमकी से संबंधित मामले दर्ज किये जायेंगे़.
2015 में बढ़े साइबर क्राइम के मामले
2014 के मुकाबले 2015 में साइबर क्राइम के मामले राज्य में बढ़े है़ं 2014 में राजधानी रांची में 40 मामले सहित राज्य भर मेें 172 मामले दर्ज किये गये थे़ वहीं, वर्ष 2015 में आंकड़ा बढ़ कर 221 हो गया़ इस वर्ष राजधानी रांची में सबसे अधिक 59 मामले दर्ज किये गये, जिसमें रांची के 84 लाख रुपये ठगी, विष्टुपुर में लाखों की ठगी और पतरातू थाना के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें