7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज वी बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेज

रांची. बजाज ऑटो की बहुप्रतीक्षित बाइक ‘वी’ को लेकर रांची सहित पूरे झारखंड के बाजार में जबरदस्त क्रेज है. नौ दिनों में पूरे झारखंड में 750 से अधिक बाइक की बुकिंग हो चुकी है. 10 मार्च से बाइक की बुकिंग की शुरुआत हुई थी. 20 मार्च तक इसकी बुकिंग करायी जा सकती है. 23 मार्च […]

रांची. बजाज ऑटो की बहुप्रतीक्षित बाइक ‘वी’ को लेकर रांची सहित पूरे झारखंड के बाजार में जबरदस्त क्रेज है. नौ दिनों में पूरे झारखंड में 750 से अधिक बाइक की बुकिंग हो चुकी है. 10 मार्च से बाइक की बुकिंग की शुरुआत हुई थी. 20 मार्च तक इसकी बुकिंग करायी जा सकती है.
23 मार्च से डिलीवरी होगी शुरू :बाइक की डिलीवरी 23 मार्च से शुरू होगी. रांची में इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,296 रुपये है. यह बाइक वन सीटर है. विकल्प में दो सीटर भी उपलब्ध है. इबॉनी ब्लैक व पर्ल व्हाइट दो रंगों में इसे उपलब्ध कराया गया है.
125 व 150 सीसी में है उपलब्ध : यह बाइक 125 और 150 सीसी में उपलब्ध है. इसमें 150 सीसी सिंगल सिलिंडर और एयर कूल्ड इंजन लगा है. फाइव स्पीड गियर बॉक्स लगा है. 18 इंच का फ्रंट टायर और 16 इंच का रियर टायर लगा है.
आइएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है
खास बात यह है कि यह बाइक भारतीय नौसेना के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आइएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है. इस एयरक्राफ्ट को 1957 में ब्रिटेन से खरीदा गया था. जबकि 1961 में पहली बार इसे भारतीय नेवी में शामिल किया गया. 1971 के भारत-पाक युद्ध में विक्रांत ने अहम भूमिका अदा किया था. 1997 में इस जहाज को डिकमीशन किया गया. 2012 तक इसे मुंबई के म्यूजियम में रखा गया. नवंबर 2014 में आइएनएस विक्रांत को डिस्मेंटल कर दिया गया. इसके बाद बजाज ऑटो ने विक्रांत का लोहा खरीदकर लेटेस्ट बाइक वी को बनाने के काम में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें