रांची: सदर पुलिस ने बूटी मोड़ के समीप एक आइ टेन कार में तलाशी के दौरान एक कारबाइन, एक देसी कट्टा, आठ कारतूस गोली व 38 हजार रुपये बरामद किये हैं.
इस मामले में वेद प्रकाश सिंह, उसके पुत्र तेज प्रताप सिंह, चालक अरुण कुमार सिंह व उदिप दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाइगुटू के रहनेवाले हैं और औरंगाबाद से हथियार खरीद कर वापस जमशेदपुर लौट रहे थे. सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह के अनुसार सभी अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला: डीएसपी के अनुसार गत 30 नवंबर को वेदप्रकाश सिंह के भाई ओपी सिंह के साथ विरोधी नंदलाल गुप्ता, बच्चू साव, श्री राम, पवन साव आदि ने मारपीट की थी. बीच बचाव करने के दौरान सभी ने वेद प्रकाश समेत परिवार वालों के साथ मारपीट की थी. मारपीट में उसके बेटे तेजप्रताप के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इस संबंध में मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उनसे बदला लेने के लिए ही सभी ने हथियार की खरीदारी की थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.