2014-15 तक सामान्य वर्ग के छात्रों को साइकिल की राशि नहीं मिलती थी. सामान्य वर्ग के छात्राओं और छात्रों के लिए साइकिल का पैसा उनके खाते में प्रारंभिक शिक्षा तथा साक्षरता विभाग की तरफ से उपलब्ध करायी जायेगी. अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को साइकिल की राशि कल्याण विभाग की तरफ से उपलब्ध करायी जाती है.
सरकार प्रत्येक लाभुकों को तीन हजार रुपये की राशि उनके खाते में ही हस्तांतरित कर रही है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि साइकिल की राशि का हस्तांतरण हर हाल में 31 मार्च से पहले लाभुकों के खाते में डाल दिये जायें. साइकिल की राशि हस्तांतरित नहीं किये जाने पर संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. जिला शिक्षा अधिकारियों ने साइकिल वितरण मामले में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.