पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप लाइन ट्रक की चपेट में आने से मजदूर जितेंद्र महतो (22 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि इटकी थाना क्षेत्र के इटकी कोयरी टोला निवासी मजदूर किसान शंकर महतो का पुत्र जितेंद्र महतो टेंट हाऊस में बाजा बजाने का काम करता था.
वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. इसी काम से वह नयासराय की ओर जा रहा था. लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप रोड पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार से रांची की ओर जा रहे लाइन ट्रक (नं सीजी 04 जेडी 5217) ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
लोग इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी. नगड़ी के जिप सदस्य ऐनुल हक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ट्रक समेत ड्राइवर को पुलिस थाना ले आयी.