Advertisement
बड़ा तालाब का गंदा पानी होगा साफ
रांची: बड़ा तालाब के दूषित हो चुके पानी को एरियेशन सिस्टम के माध्यम से साफ किया जायेगा. इस सिस्टम को लगाने के लिए नगर निगम ने विभिन्न एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जिस एजेंसी द्वारा एरियेशन सिस्टम लगाया जायेगा, उसे पांच सालों तक […]
रांची: बड़ा तालाब के दूषित हो चुके पानी को एरियेशन सिस्टम के माध्यम से साफ किया जायेगा. इस सिस्टम को लगाने के लिए नगर निगम ने विभिन्न एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जिस एजेंसी द्वारा एरियेशन सिस्टम लगाया जायेगा, उसे पांच सालों तक इस सिस्टम की देखरेख करनी होगी, ताकि तालाब का पानी पूरी तरह से साफ हो सके.
15 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
नगर निगम द्वारा शहर के बड़ा तालाब को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके तहत यहां तालाब के बीच के टापू पर स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी. तालाब के चारों और बाउंड्री वाल, बैठने के लिए बेंच, तालाब के चारों और रंग-बिरंगी एलइडी लाइट व तालाब के चारों ओर के किनारे को पार्क के रूप में डेवलप किया जायेगा. तालाब के किनारे में लोग टहल सकें, इसके लिए पाथ वे का निर्माण कराया जायेगा. तालाब सौंदर्यीकरण के लिए टंडन अरबन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसका डीपीआर भी फरवरी माह में नगर निगम को सौंपा जा चुका है.
कैसे काम करता है एरियेशन सिस्टम
एरियेशन सिस्टम के माध्यम से वर्षों से एक ही जगह जमे व गंदे पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ायी जाती है. इसके तहत मशीनाें के माध्यम से पानी को हवा में फेंका जाता है. इससे पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है. तालाब के नीचे जमे पानी को शुद्ध करने के लिए इस सिस्टम के तहत मशीनें भी लगायी जाती हैं. इसके बाद तालाब का पानी एकदम साफ हो जाता है. वर्तमान में इस सिस्टम से गुजरात में कई तालाबों के गंदे पानी को साफ किया जा चुका है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व अन्य कई राज्यों में भी इस तरह से कई बड़े तालाबों के पानी को साफ किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement