Advertisement
सफायर स्कूल के संचालक रोहित साहू ने कहा, हर तरह की जांच के लिए तैयार, कल से खुलेगा सफायर स्कूल
रांची: विनय महतो की हत्या से हम भी दुखी हैं. ऐसे समय में हम पूरी तरह से विनय के परिवार के साथ हैं. वे हमसे जो भी चाहते हैं, हम पूरा करने को तैयार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है अौर हम जांच एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं. पुलिस द्वारा की जा […]
रांची: विनय महतो की हत्या से हम भी दुखी हैं. ऐसे समय में हम पूरी तरह से विनय के परिवार के साथ हैं. वे हमसे जो भी चाहते हैं, हम पूरा करने को तैयार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है अौर हम जांच एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं. पुलिस द्वारा की जा रही जांच से हम संतुष्ट हैं. अगर किसी को लगता है कि जांच सही तरीके से नहीं हो रही, तो सीबीआइ या किसी भी अन्य जांच एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार हैं. उक्त बातें शनिवार को सफायर स्कूल के संचालक रोहित साहू ने कही़ वे अशोकनगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हम स्कूल के बच्चों के बारे में सोच रहे हैं, इसलिए सोमवार से स्कूल खोल रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में स्कूल की चेयरपर्सन मोहिता साहू व प्रिंसिपल ध्रुव दास भी मौजूद थे.
स्कूल की सुरक्षा-व्यवस्था बदली : रोहित साहू ने कहा कि स्कूल की पूरी सुरक्षा-व्यवस्था बदल दी गयी है. अब सिक्यूरिटी एजेंसी ग्रुप फोर को सुरक्षा में लगाया गया है. सुबह में उसके सात गार्ड अौर सुपरवाइजर रहेंगे. शाम में भी सात गार्ड व उसके सुपरवाइजर रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व उनके कंट्रोल के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गयी है. हम नहीं चाहते हैं कि ऐसी घटना फिर हो. स्कूल प्रबंधन ने उन शिक्षकों व सुरक्षाकर्मियों पर शोकॉज अौर बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई की है, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभायी. रोहित साहू ने कहा कि हम विनय के माता पिता से मिलना चाहते हैं, पर उनसे संपर्क नहीं हो रहा.
हमने कुछ शिक्षकों को उनसे मिलने अौर समय लेने के लिए भेजा था, लेकिन वे नहीं मिलना चाहते. एक सवाल के जवाब में रोहित साहू ने कहा कि हम किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम भी चाहते हैं कि सच्चाई सामने आये. पहले स्कूल के अन्य शिक्षकों को पुलिस ने अपने जांच के दायरे में लिया था. पहले तीन-चार दिन तक पता नहीं चल पा रहा था कि इसमें कौन शामिल है. इस मामले की जांच एसएसपी, सीआइडी व फोरेंसिक टीम रही है.
पुलिस से पहले खुलासा करने से किया इंकार : रोहित साहू व स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने नाजिया अौर उसके बेटे की हत्या से संबंधित संलिप्तता का खुलासा एसएसपी की प्रेस वार्ता से पांच घंटा पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं किया था़ शिक्षिका की संलिप्तता की जानकारी एसएसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से मिली थी.
आरिफ को नहीं थी स्कूल परिसर में रहने की अनुमति : आरिफ अौर नाजिया दोनों हमारे स्कूल में शिक्षक थे. आरिफ ने जब सोशल मीडिया के जरिये एक स्टूडेंट से गलत तरीके से बात करने की कोशिश की थी, तो उसे सितंबर 2015 में स्कूल से निकाल दिया गया था. नाजिया पर उस समय कोई आरोप नहीं था, इसलिए उसे नहीं निकाला गया. स्कूल में आरिफ को रहने की अनुमति नहीं थी.
पूर्व में घटी घटनाअों से किया इंकार : स्कूल प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है कि आरिफ के पूर्व स्कूल के किसी शिक्षक को किसी अप्रिय घटना की वजह से निकाला गया था. न ही स्कूल के किसी शिक्षक के खिलाफ पूर्व में सनहा दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं: मनबहाल
सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या पर उसके पिता मनबहाल महतो, मां कुशीला देवी समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाये हैं. इन्होंने पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए सरकार के पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराने का आग्रह किया है. इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा 14 फरवरी की शाम छह बजे अलबर्ट एक्का चौक से राजभवन तक कैंडल मार्च निकाला जायेगा. यह निर्णय विभिन्न संगठनों की बैठक में शनिवार को लिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय के पिता मनबहाल महतो ने कहा कि मैं पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हूं. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटना फिर न हो. मां कुशीला देवी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. न ही प्राचार्य व वार्डन को आरोपी बनाया है. स्कूल में सुरक्षा देना प्रबंधन का काम है. इन्होंने विनय महतो हत्या का साक्ष्य मिटाया है. घटना के बाद स्कूल कैंपस को सील नहीं किया गया.
आप पार्टी के सदस्य पवन पांडेय ने कहा कि नाजिया हुसैन को फंसाने के लिए पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ी है. इसमें पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत है. मजदूर नेता उदय शंकर ओझा ने कहा कि विनय के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के संयोजक आजम अहमद ने कहा कि अगर सरकार 24 घंटे के अंदर सीबीआइ जांच कराने का फैसला नहीं लेती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. एदारे सरिया के प्रवक्ता अकीलुर रहमान, मौलान आजाद एजुकेशनल ट्रस्ट के नतीसुल, अभिभावक संघ की शोभा यादव व सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार ने भी विनय महतो की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया है.
स्कूल प्रबंधन ने विनय के पिता से बात की
रांची. सफायर स्कूल के संचालक रोहित साहू ने देर शाम विनय के पिता से फोन पर बात की. स्कूल द्वारा बताया गया कि विनय के पिता ने मिलने की सहमति दे दी है. जल्दी स्कूल प्रबंधन विनय के पिता से मुलाकात करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement