रांची/ रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में आज तड़के सुबह एक मालगाड़ी की रेल इंजन से टक्कर हो गई जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घटना भुरकुंडा के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा गांव के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पतरातू की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी जिसकी टक्कर रेल इंजन से हो गई. हादसे में दोनों ही इंजन में बैठे चार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पतरातू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
FLASH: Coal-laden train catches fire at Jhajha Railway station in Bihar's Jamui. Fire tenders at the spot.
— ANI (@ANI) March 13, 2016
वहीं दूसरी ओर बिहार के झाझा से भी मालगाड़ी में आग लगने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मालगाड़ी में कोयला लदा है. घटना झाझा रेलवे स्टेशन की है. खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीहै.