-शेष आवेदकों को प्रशस्ति पत्र दिये गये
रांचीः होटल बीएनआर में आयोजित दो दिवसीय झारखंड इनोवेशन कंस्लटेशन में सर्वश्रेष्ठ तीन इनोवेशन को पुरस्कृत किया गया. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एएन सिन्हा ने इन तीनों को पुरस्कृत किया. इसमें कुल 50 आवेदन आये थे. कमेटी के निर्णय के आधार पर तीनों को पुरस्कृत किया गया. शेष आवेदकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर विभाग का अपना इनोवेशन प्लान हो. इसका फायदा आनेवाले समय में झारखंड को मिलेगा.
पहला पुरस्कार : अरविंद कुमार, पुलिस मुख्यालय
इनाम की राशि : 40 हजार रुपये, मूल निवासी : धनबाद
इनोवेशन का नाम : इआरपी इन बजटिंग एंड बजट कंट्रोल
दूसरा पुरस्कार : अजीत कुमार, पुलिस मुख्यालय
इनाम की राशि : 30 हजार रुपये, मूल निवासी : धनबाद
इनोवेशन का नाम : एसएमएस आधारित स्कूल मॉनिटरिंग सिस्टम
क्या है इनोवेशन : इसने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिससे एसएमएस के आधार पर स्कूलों की मॉनिटरिंग हो सकती है. इनके मॉडल में जिक्र है कि सभी स्कूल हर दिन बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड डे मील की स्थिति की जानकारी एसएमएस से मुख्यालय को देंगे. इससे हर दिन मुख्यालय के पास एक डाटा होगा, जिससे पता चल पायेगा कि स्कूलों में कितनी उपस्थिति है. किस इलाके में कितने बच्चे नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं. मिड डे मील की क्या व्यवस्था है. कितना खर्च हुआ है, कितने की जरूरत है. इसकी मॉनिटरिंग भी सीधे मुख्यालय से हो पायेगी. अभी सरकार के पास सही आकड़ा नहीं होने के कारण अनाज की कमी हो जाती है. बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल पाता है. कितने फरजी आंकड़े सरकार को मिलते हैं. इससे सभी रोका जा सकता है.
तीसरा पुरस्कार : शांतनु सिन्हा, बीटेक
राशि : 20 हजार रुपये, मूल निवासी : भुवनेश्वर
इनोवेशन का नाम : इ-मेडिकल
क्या है इनोवेशन : इसने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसे इ-मेडिकल नाम दिया गया है. यह वैसे लोगों के लिए है, जो किसी कारण से घर में ही दवा सुविधा चाहते हैं. इसमें सभी प्रकार के दवाओं की सूची डाली गयी है. इसकी कीमत का जिक्र भी किया गया है. ऑन लाइन ऑर्डर की व्यवस्था भी की गयी है. ऑर्डर देने पर दवा लेकर पोर्टल से जुड़े लोग उनके घर पर जाकर दवा देकर भुगतान लेंगे.