11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज करें मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान

निर्देश.प्रधान सचिव ने की खाद्य सुरक्षा कानून की समीक्षा रांची : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने कहा है कि बिना लाइसेंस और निबंधन के किसी भी प्रकार का खाद्य व्यवसाय अवैध है. उन्होंने मिलावाटखोरी के खिलाफ भी अभियान तेज करने और सैंपल जब्त करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव शनिवार […]

निर्देश.प्रधान सचिव ने की खाद्य सुरक्षा कानून की समीक्षा
रांची : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने कहा है कि बिना लाइसेंस और निबंधन के किसी भी प्रकार का खाद्य व्यवसाय अवैध है. उन्होंने मिलावाटखोरी के खिलाफ भी अभियान तेज करने और सैंपल जब्त करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव शनिवार को नामकुम आरसीएच में खाद्य सुरक्षा कानून की प्रगति की समीक्षा की रहे थे.
श्री सागर ने छोटे होटल का निबंधन कराने का निर्देश दिया. इसके लिए जिला स्तर पर बने अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन सेल को सुदृढ़ करने काे कहा है़ बैठक में संयुक्त खाद्य अायुक्त रमेश कुमार दुबे, खाद्य सुरक्षा संयोजक जेके सिंह समेत सभी जिलों को एसीएमओ व जिला खाद्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रधान सचिव ने सैंपल जब्त करने की कार्रवाई तेज करने को कहा. जहां कहीं भी मिलावट मिले, उसके खिलाफ अभियोजन दायर करें. लंबित अभियोजना के लिए उपायुक्तों को निबटारे के लिए एक अाग्रह पत्र विभाग की ओर से भेजने काे कहा. बताया गया कि खाद्य सुरक्षा कानून के लिए स्टेट स्टेयरिंग कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है. जिला स्तर पर यह कमेटी उपायुक्त की अध्यक्षता में है.
उन्होंने साल में कम से कम तीन बार जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.सचिव ने खाद्य जांच प्रयोगशाला में रिक्त पदों पर बहाली शुरू करने व कमी को दुरुस्त करने की बात कही. अप्रैल माह से खाद्या पदार्थों के जांच कार्यों में तेजी आयेगी. छोटे दुकानदारों को निबंधन कराने और बड़े दुकानदारों को लाइसेंस के लिए प्रेरित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें