रांचीः लोआडीह स्थित हाइटेंसन इंसुलेटर फैक्टरी में चोरी करते तीन चोर उत्तम कुमार,राजू व शंकर को गिरफ्तार किया है. उत्तम व राजू कोकर, जबकि शंकर लोआडीह का निवासी है. रविवार को दिन दहाड़े 15-20 युवक फैक्टरी में चोरी कर रहे थे.
उसी दौरान नामकुम पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो वे लोग खिड़की से निकल कर भागने लगे और पुलिस के साथ ही हाथपाई भी की. पुलिस दौड़ा कर उनमें से तीन को पकड़ा और उनकी धुनाई कर दी. उन्हें सोमवार को जेल भेजा जायेगा.