19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: व्यवसायियों के रुपये की सुरक्षा के लिए योजना , रुपये लेकर जाने से पहले पुलिस को देनी होगी सूचना

राजधानी और आसपास के क्षेत्र में व्यवसायी आराम से रुपये लेकर आ-जा सकें और अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें, इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने योजना तैयार की है. व्यवसायी अगर कहीं रुपये लेकर जा रहे हैं, तो उन्हें पुलिस को सूचित करना होगा. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश […]

राजधानी और आसपास के क्षेत्र में व्यवसायी आराम से रुपये लेकर आ-जा सकें और अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकें, इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने योजना तैयार की है. व्यवसायी अगर कहीं रुपये लेकर जा रहे हैं, तो उन्हें पुलिस को सूचित करना होगा. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है.
रांची: तैयार योजना के अनुसार अब किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालक या कर्मचारी रुपये लेकर कहीं जा रहे हों, तो इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी, पीसीआर या टाइगर मोबाइल में तैनात पुलिस पदाधिकारी को देनी होगी. तब पुलिस का काम होगा संबंधित व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना. इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने की बात सामने आने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की शाम काे जारी कर दिया गया. उन्हाेंने पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठानाें की सूची, उनके संचालक के नंबर का रिकॉर्ड तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवानों को देने को कहा है.

इसके अलावा एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को अपने- अपने क्षेत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालक से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनसे उपरोक्त कार्य में आपेक्षित सहयोग के लिए अनुरोध करने का निर्देश दिया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से संपर्क और समन्वय बनाये रखने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है. इस काम की मॉनिटिरिंग की जिम्मेवारी एसएसपी ने एएसपी और डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को सौंपी है. आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर यह कदम उठाया गया है.
पीसीआर और टाइगर मोबाइल का नंबर जारी
तैयार योजना के साथ एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र में 50 टाइगर मोबाइल में तैनात जवान और पीसीआर वैन में तैनात पुलिस पदाधिकारी का नंबर जारी किया है. सभी पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी का भी नंबर जारी किया गया है. सभी नंबरों की जानकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों को दे दी गयी है, ताकि व्यवसायी समय पर किसी बात की सूचना अपने नजदीक के संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें