19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: रांची-गुमला मुख्य पथ पर बोलेरो ने रोड पर खड़े ट्रक को टक्कर मारी, चालक की मौत, दो लोग घायल

रांची-गुमला मुख्य पथ पर पावर ग्रिड गेट के पास शुक्रवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक गुमला जिला पुलिस बल का जवान है. बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के गेट के पास रांची-गुमला […]

रांची-गुमला मुख्य पथ पर पावर ग्रिड गेट के पास शुक्रवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक गुमला जिला पुलिस बल का जवान है.
बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के गेट के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच 23) पर तेज गति से आ रहे एक बोलेरो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में बोलेरो चालक अरविंद संजीत केरकेट्टा (केमके सरनाटोली, रायडीह, गुमला) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बोलेरो में सवार पुलिस जवान महेश राम (टंटवा, गुमला) व उमेश पासवान (लक्ष्मीनगर, गुमला) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार तड़के लगभग 3.30 बजे की है. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बोलेरो को जब्त कर थाना ले आयी है. महेश राम जिला पुलिस बल का जवान है. वह गुमला सदर थाना में पदस्थापित है. पुलिस ने बोलेरो चालक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया है.
कैसे हुआ हादसा
छड़ लदे ट्रक (एचआर38एल-2281) का चालक पावर ग्रिड के गेट के पास ट्रक खड़ा कर गेट के बाहर खड़े गार्ड से गुमला की दूरी के बारे में पूछ रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा बोलेरो (जेएच01एए-9779) खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया. सूचना मिलते ही बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पावर ग्रिड कर्मियों की मदद से घायलों एवं मृतक के शव को निकाला. ट्रक में फंसे बोलेरो को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें