रांचीः रांची रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रीज में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक का नाम उदय बताया जा रहा है. उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है.
स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग 3 घंटे से सड़क जाम कर रखा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को इसी रास्ते से एयरपोर्ट जाना था. हांलाकि अभी तक इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पायी है कि जयराम रमेश दिल्ली के लिए उड़ान भर सके या नहीं.