27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में दो रेफरी की मौत

बुंडू/रांची. टाटा मार्ग पर बुंडू के एदलहातू गांव के समीप कोयला लदे एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक शंकर कुजूर(24 वर्ष) और विजय तिर्की (25 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों झारखड के फुटबॉल खेल के रेफरी थे. दोनों रेफरी बारूहातू में आयोजित एक लाख रुपये के इनामी फुटबॉल […]

बुंडू/रांची. टाटा मार्ग पर बुंडू के एदलहातू गांव के समीप कोयला लदे एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक शंकर कुजूर(24 वर्ष) और विजय तिर्की (25 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों झारखड के फुटबॉल खेल के रेफरी थे. दोनों रेफरी बारूहातू में आयोजित एक लाख रुपये के इनामी फुटबॉल खेल में शामिल होने रांची से बुंडू जा रहे थे.

मृतक शंकर कुजूर (उम्र 24 वर्ष) घाघरा, कुसई कॉलोनी, रांची के रहनेवाले थे. दुर्घटना के पश्चात धुर्वा मोड़ और एदलहातू गांव के समीप रांची-टाटा रोड दो घंटे तक जाम रहा. लोग बुंडू पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन पुलिस घटना के एक घंटा बाद पहुंची, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. घटना सुबह पौने दस बजे की है. घटना के पश्चात क्षेत्र में मातम छा गया. खेल आयोजकों ने आज के खेल को रद्द कर दिया. बुंडू पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदे ट्रक (जेएच 05 ए वाई 5655) ने पहले एदलहातू की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक को ठोकर मारा. उसके पश्चात वह एक टीवीएस मोपेड (जेएच 01 एफ 0951) को अपनी चपेट में लिया, लेकिन चालक गोपाल पांडेय ने मोपेड से कूद कर अपनी जान बचायी. मोपेड चकनाचूर हो गया. फिर ट्रक ने रांची की ओर से आ रहे एक पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 01 ए एफ 5980) को अपनी चपेट में लिया. जिस कारण मोटरसाइकिल सवार विजय तिर्की (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे एनएचआइ के एंबुलेंस से रिम्स रांची ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, पल्सर में सवार दूसरा व्यक्ति शंकर कुजूर ट्रक के आगे फंस गया और ट्रक उसे घसीटते हुए घटनास्थल से तीन किमी दूर धुर्वा मोड़ बुंडू तक ले आया. मौके पर लोगों ने चालक को पकड़ कर पीटा और उसे बुंडू थाने को सौंप दिया.

हादसे को देख दंग रह गये लोग

रांची टाटा मार्ग पर धुर्वा मोड़ बुंडू के लोगों की सांसें उस समय अटक गयीं, जब उनलोगों ने देखा कि रांची की ओर से एक दस चक्का ट्रक एक व्यक्ति को घसीटते हुए आ रहा है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने ट्रक को रोका, तब तक शंकर कुजूर की मौत हो चुकी थी. युवक के शरीर से कपड़ा गायब हो चुका था. सड़क पर जगह-जगह खून के निशान देखे गये. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें