सरकार किसानों को सहायता करने के बजाय, कृषि ऋृण वसूली के नाम पर बैंकों के माध्यम से प्रताड़ित कर रही है. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ मिल कर आंदोलन कर सकती है. उन्होंने किसानों का पूर्व ऋृण माफ करने, मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने, गांवों से पलायन रोकने, बीपीएल व एपीएल को चिह्नित कर राशन कार्ड बांटने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन का वितरण करने, पेयजल, बिजली आदि बुनियादी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की.
धरना के बाद कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ कुलदीप कुमार से मिला और ज्ञापन देकर सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरण महतो, संचालन शहीद अहमद व धन्यवाद ज्ञापन मेरी तिर्की ने किया. मौके पर प्रेम सागर केशरी, मो शहीद, कुर्बान अंसारी, महेश शर्मा, फिरोज रिजवी, संजीत यादव, कुणाल शाहदेव, रीना कुमारी, माहिर अंसारी, इकबाल हसन आदि उपस्थित थे.