19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड में किसानों की समस्याओं एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. मौके पर कांग्रेस के हटिया विधान सभा प्रभारी आलोक दुबे, मानस सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री दुबे व अन्य […]

पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड में किसानों की समस्याओं एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. मौके पर कांग्रेस के हटिया विधान सभा प्रभारी आलोक दुबे, मानस सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री दुबे व अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड सूखे की चपेट में है.

सरकार किसानों को सहायता करने के बजाय, कृषि ऋृण वसूली के नाम पर बैंकों के माध्यम से प्रताड़ित कर रही है. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ मिल कर आंदोलन कर सकती है. उन्होंने किसानों का पूर्व ऋृण माफ करने, मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने, गांवों से पलायन रोकने, बीपीएल व एपीएल को चिह्नित कर राशन कार्ड बांटने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन का वितरण करने, पेयजल, बिजली आदि बुनियादी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की.

धरना के बाद कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ कुलदीप कुमार से मिला और ज्ञापन देकर सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरण महतो, संचालन शहीद अहमद व धन्यवाद ज्ञापन मेरी तिर्की ने किया. मौके पर प्रेम सागर केशरी, मो शहीद, कुर्बान अंसारी, महेश शर्मा, फिरोज रिजवी, संजीत यादव, कुणाल शाहदेव, रीना कुमारी, माहिर अंसारी, इकबाल हसन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें