27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या के लिए व्यवसायी को किया गया था मजबूर

रांची: सदर थाना क्षेत्र के खोरहाटोली डॉन बॉस्को गली निवासी व्यवसायी उपेंद्र पोद्दार को आत्महत्या के लिए प्रेरित और मजबूर किया गया था. उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर इंद्रजीत कुमार सिंह और विजय कुमार ने किया था. इस बात की पुष्टि सदर थाना में दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान आरंभिक जांच में हुई […]

रांची: सदर थाना क्षेत्र के खोरहाटोली डॉन बॉस्को गली निवासी व्यवसायी उपेंद्र पोद्दार को आत्महत्या के लिए प्रेरित और मजबूर किया गया था. उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर इंद्रजीत कुमार सिंह और विजय कुमार ने किया था. इस बात की पुष्टि सदर थाना में दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान आरंभिक जांच में हुई है.

अब सदर थाना की पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुमार इलेक्ट्रिक सामान बेचने का व्यवसाय करता था. उसकी एक दुकान तपोवन गली में थी. उसका शव कमरे में पांच जनवरी को मिला था. मामले को लेकर परिजनों ने पहले अस्वभाविक मौत का केस दर्ज कराया था. बाद में परिजनों को पता चला कि उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था. तब परिजनों ने इंद्रजीत कुमार सिंह और विजय कुमार पर अलग से एक और लिखित शिकायत दर्ज कराया थी.

क्या लिखा है पुलिस ने जांच रिपोर्ट में : पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि उपेंद्र कुमार, विजय कुमार और इंद्रजीत सिंह से परेशान था. विजय कुमार के साथ दुकान का विवाद चल रहा था. वहीं, दूसरी ओर इंद्रजीत सिंह से लेन-देन का विवाद चल रहा था. जिस दुकान में पहले से उपेंद्र व्यवसाय करता था, उस दुकान को खाली करना था. उपेंद्र ने उस दुकान के बगल में ही विजय कुमार को एक लाख देकर एक दुकान बनवायी थी, लेकिन विजय कुमार ने न दुकान दी और न रुपये वापस किये. जांच रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि. दुकान का विवाद और बैंक में ब्याज भरने के बोझ से उसकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे खराब हो गयी. वह अपने परिवार के भरण-पोषण में असमर्थ हो गया. इस वजह से वह डिप्रेशन में रहने लगा.
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
उपेंद्र कुमार पोद्दार ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने घटना के पीछे विजय कुमार और इंद्रजीत सिंह को जिम्मेवार ठहराया था. जिसकी जांच चल रही थी. केस में दोनों की संलिप्तता पर निर्णय सुसाइड नोट को आधार मान कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें