रांची: पलामू के किशुनपुर पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है. सांसद की विकास निधि से गांव का विकास होना है़ इस योजना के तहत अक्तूबर 2014 से यहां कार्य शुरू है. 12 फरवरी को किशुनपुर में आरओ प्लांट का उद्घाटन हुआ था. इस प्लांट पर सांसद कोटे से 28 लाख रुपये खर्च किये गये.
उद्घाटन के तीन दिन बाद ही प्लांट में लगी मशीन खराब हो गयी. इसे ठीक कराया गया. तीन-चार दिन चलने के बाद 20 फरवरी को मशीन फिर खराब हो गयी. आरओ प्लांट पर सवाल उठने लगे हैं. जिस गांव पर सांसद को सबसे ज्यादा फोकस करना है, वहीं योजनाएं फेल हो रही है़ पूर्व में यह तय था कि जनवरी 2016 तक आदर्श पंचायत बनाने का काम पूरा हो जायेगा़ सांसद निधि का पैसा सही समय पर खर्च नहीं हाेने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो सका़ .
ग्रामीणों का कहना है कि योजना पर राशि खर्च हो, लेकिन उसकी गुणवत्ता का भी ख्याल रखना चाहिए. जिस प्लांट पर 28 लाख खर्च हुए और वह एक सप्ताह भी ठीक से न चले तो इसे क्या कहा जाये. तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि आरओ प्लांट में फाइबर पाइप है़ इससे परेशानी हो रही है़ लोहे के पाइप लगने पर ठीक हो जायेगा.