10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कडरू में नमक के साथ चीनी और चावल के भी स्टॉक का किया मिलान, मंत्री पहुंचे गोदाम

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गुरुवार को कडरू स्थित एसएफसी गोदाम पहुंचे. वहां वह नमक का हाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि यहां नमक का पूरा स्टॉक आ गया है. इसके बाद तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह गोदाम के डीएम को बुलाया गया. उनसे नमक पड़े रहने का कारण पूछा. इस पर […]

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गुरुवार को कडरू स्थित एसएफसी गोदाम पहुंचे. वहां वह नमक का हाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि यहां नमक का पूरा स्टॉक आ गया है. इसके बाद तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह गोदाम के डीएम को बुलाया गया. उनसे नमक पड़े रहने का कारण पूछा. इस पर उन्हें बताया गया कि दुकानदारों ने ड्राफ्ट जमा नहीं किया है. जैसे ही ड्राफ्ट जमा हो जायेगा, उसका उठाव हो जायेगा. मंत्री ने तत्काल नमक वितरण कराने का आदेश दिया.

इसके बाद मंत्री ने चावल व चीनी का भी स्टॉक देखा. स्टॉक का मिलान रजिस्टर से किया. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सामग्री की आपूर्ति समय से कराने का आदेश दिया. इस दौरान मंत्री ने खाद्यान्न ढोनेवाले वाहन को भी देखा. इस पर लगे जीपीएस सिस्टम के बारे में पूछताछ की.
क्यों पहुंचे मंत्री
विधानसभा में आज नमक वितरण नहीं होने का मामला उठा था. इसे मंत्री ने गंभीरता से लिया था. उन्हें यह सूचना थी कि नमक आया हुआ है. ऐसे में नमक आया है या नहीं, वितरण हुआ है या नहीं, यही दोनों स्थिति देखने मंत्री पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें