10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व नालियों का काम करवा रहा ठेकेदार डिबार

रांची: पथ निर्माण विभाग ने शहर की 14 योजनाअों का काम कर रही कंपनी मेसर्स विजय साहू को डिबार कर दिया है. इन कार्यों के पूरा होने तक ठेकेदार किसी दूसरे टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगा. विभाग ने समीक्षा में पाया है कि कार्य की प्रगति काफी धीमी है. कई योजनाएं ठेकेदार द्वारा समर्पित […]

रांची: पथ निर्माण विभाग ने शहर की 14 योजनाअों का काम कर रही कंपनी मेसर्स विजय साहू को डिबार कर दिया है. इन कार्यों के पूरा होने तक ठेकेदार किसी दूसरे टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगा. विभाग ने समीक्षा में पाया है कि कार्य की प्रगति काफी धीमी है. कई योजनाएं ठेकेदार द्वारा समर्पित कार्य योजना से पीछे चल रही है. विभाग ने प्रगति व कार्य संस्कृति में सुधार लाने का बार-बार निर्देश दिया, फिर भी ठेकेदार द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है.

पथ विभाग ने लिखा है कि अव्यवस्थित रूप से काम कराने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. अक्सर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र को शिकायत प्राप्त हो रही है. नगर आयुक्त के साथ हुई समीक्षा बैठक में ट्रैफिक एसपी ने भी नाली में मेन होल को नहीं ढकने से दुर्घटना होने की शिकायत की थी. सारे मामलों की समीक्षा के बाद ठेकेदार को डिबार करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
ठेकेदार के पास ये काम थे
पैकेज एक में बिरसा चौक से राजेंद्र चौक सड़क व नाली, पैकेज दो में टैगोर हिल से दिव्यायन रोड होते हुए रिम्स, मेन रोड से उर्दू लाइब्रेरी होते हुए किशोरगंज चौक, पहाड़ी मंदिर से रानी सती मंदिर होते हुए हरमू रोड, शहीद चौक से राजभवन का काम,पैकेज तीन में शहीद चौक से हरमू रोड, सहजानंद चौक से कडरू, सहजानंद चौक से हरमू चौक, हरमू चौक से भारत माता चौक, कडरू से हिंदपीढ़ी, जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक से दुर्गा-साईं मंदिर तक, पैकेज चार में तुपुदाना से लटमा रोड, मौसीबाड़ी से गोल चक्कर, धुर्वा चेक पोस्ट से रांची बाइपास रोड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें