पारा शिक्षक संघ के नेता हृषिकेश पाठक ने झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों की मांग पर स्वीकृति दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है़ उन्होंने कहा है कि सरकार पारा शिक्षकों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी पर वार्ता में सहमत थी़ सरकार द्वारा इस संबंध में अब तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया है़ उन्होंने सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी का पत्र जल्द जारी करने की मांग की है़
Advertisement
78 हजार पारा शिक्षकों को मिलेगा पीएफ का लाभ
रांची: राज्य के 78 हजार पारा शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ा जायेगा़ झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक राजेश्वरी बी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया है़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों का पंजीयन […]
रांची: राज्य के 78 हजार पारा शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ा जायेगा़ झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक राजेश्वरी बी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया है़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों का पंजीयन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से कराये़.
पारा शिक्षकों का पंजीयन संख्या प्राप्त कर भविष्य निधि कटौती की प्रक्रिया जल्द-से-जल्द शुरू करे़ं पारा शिक्षक की अनुपस्थिति विवरणी का सत्यापन मुखिया या उप मुखिया द्वारा किया जायेगा़ ग्राम शिक्षा समिति अगर दुर्भावना से ग्रसित होकर पारा शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करती है, तो शिक्षक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष इसके खिलाफ अपील कर सकते है़ं अब तक ग्राम शिक्षा समिति द्वारा पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने पर शिक्षक आगे अपील नहीं कर पाते थे़ 26 अगस्त 2015 को पारा शिक्षकों के साथ हुई वार्ता में इन बिंदुओं पर सहमति बनी थी़ .
उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया है़ केंद्र द्वारा इस पर अब तक सहमति नहीं दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement