10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैदरिंग: विकलांग छात्रों के अभिनय से चकित हुए लोग

रांची: संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय की क्रिसमस गैदरिंग में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने यीशु के जन्म से जुड़ी घटनाओं (नेटिविटी प्ले) को अपने दमदार अभिनय से जीवंत किया. इसके अतिरिक्त ‘आज हमारी नगरी में., प्रभु तेरे दर पे आये हैं..’ व अन्य गीतों द्वारा भी अपनी खुशियां बांटीं. कलाकारों में सोनू कुमार, गणोश, प्रकाश साहु, रिंकी, […]

रांची: संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय की क्रिसमस गैदरिंग में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने यीशु के जन्म से जुड़ी घटनाओं (नेटिविटी प्ले) को अपने दमदार अभिनय से जीवंत किया. इसके अतिरिक्त ‘आज हमारी नगरी में., प्रभु तेरे दर पे आये हैं..’ व अन्य गीतों द्वारा भी अपनी खुशियां बांटीं. कलाकारों में सोनू कुमार, गणोश, प्रकाश साहु, रिंकी, गोलू कुमार, सनत हंसदा, सुशीला कुमारी, जीरा मणि, राकेश कुमार, चंदन, दानिश, पंकज, संतोष, अशोक, शुभम, बबली कुमारी व अन्य शामिल थे. उन्होंने बताया कि उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. उन्होंने चार -पांच दिनों में इसकी तैयारी की है.

सीएनआई के बिशप बीबी बास्के ने क्रिसमस का संदेश दिया. इससे पूर्व प्राचार्य एमटीपी अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन में देवदास विश्वकर्मा, शुभा मिंज, नीता खलखो, सौम्या सिंह, मृदु देमता, सरिता तलान, प्रेमोदय, प्रदीप टूटी, किरण हेमरोम, बरनाली पाल, दीप्ति लकड़ा व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया.

कॉलेज में पारंपरिक नृत्य की धूम : रांची. बेथेसदा बीएड कॉलेज के क्रिसमस मिलन में पारंपरिक आदिवासी नृत्य की धूम रही. इसमें छात्रओं के साथ-साथ अतिथि भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान छात्र अल्फ्रीडा, सीमा, स्वाति, प्रणीता, अनीषा, ऋचा सिन्हा, प्रज्ञा, रीमा, दीप्ति, नूतन, सीमा व ग्रुप ने ‘खामोश रातों की ठंडी हवाओं में.., मोके दुलार कर ले., दूर एक तारा जा रहा है.., मेरी क्रिसमस.., जिंगल बेल. व अन्य गीत पेश किये. मुख्य अतिथि, जीइएल चर्च के मोडरेटर, बिशप डॉ नेलसन लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस मनुष्यों के प्रति परमेश्वर के प्रेम का प्रतीक है. खुशियां मनाने के बीच परिवार व समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को नहीं भूलें. मंच का संचालन रश्मि कुमारी व नुपुर लकड़ा ने किया. कार्यक्रम में बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप सीडी जोजो, अटल खेस, प्राचार्या डॉ आशीषन तिड़ू व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें