10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई उद्योग राज्य छोड़ने तक की दे चुके हैं धमकी

रांची : राज्य में उद्योग-धंधे खुले, इसके लिए सरकार लगातार नीतियों में बदलाव कर रही है. कानून को सरल किया जा रहा है. पर दूसरी ओर, यहां की कानून-व्यवस्था व रंगदारी मांगे जाने को लेकर कुछ कंपनियों ने काम बंद कर दिया है़ कई कंपनियां काम छोड़ने की धमकी भी दे चुकी हैं. यह हालात […]

रांची : राज्य में उद्योग-धंधे खुले, इसके लिए सरकार लगातार नीतियों में बदलाव कर रही है. कानून को सरल किया जा रहा है. पर दूसरी ओर, यहां की कानून-व्यवस्था व रंगदारी मांगे जाने को लेकर कुछ कंपनियों ने काम बंद कर दिया है़ कई कंपनियां काम छोड़ने की धमकी भी दे चुकी हैं. यह हालात झारखंड बनने के बाद से ही शुरू हो गया है़ सरकार बदलती रही, पर स्थिति में खासा बदलाव नहीं हुआ़.
केस-01
सरायकेला छोड़ चीन जा रही थी मेटाल्सा
सरायकेला में मेक्सिको की कंपनी मेटाल्सा ने बार-बार रंगदारी मांगे जाने से तंग आकर प्लांट को चीन के बीजिंग में शिफ्ट करने का फैसला कर लिया था़ मेटाल्सा हैवी ह्वीकल का पार्ट्स बनाती है. भारी वाहन के क्षेत्र में दुनिया की जानी-मानी कंपनी है. कंपनी ने सरायकेला में 2010 में प्लांट लगाया था. सूचना मिलने के बाद उद्योग विभाग के सचिव यूपी सिंह ने स्थानीय प्रशासन से बात कर कंपनी की सुरक्षा बढ़ायी़ इसके बाद मामला शांत हुआ और कंपनी में उत्पादन शुरू हुआ़
केस-02
मुंबई की कंपनी ने छोड़ दिया टंडवा
पिछले साल मुंबई की जुबेरी इंजीनियरिंग कंपनी ने पावर सेक्टर की कंपनी भेल से 180 करोड़ रुपये का काम कॉन्ट्रैक्ट पर लिया था. कंपनी को कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करना था़ कंपनी के लोगों के टंडवा पहुंचते ही उन्हें कई स्तर से धमकी मिलने लगी़ लेवी की मांग की गयी. काम किसी दूसरे व्यक्ति को सौंपने को कहा गया. कंपनी के लोगों ने कई बार पुलिस के सीनियर अफसरों से मदद मांगी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. बाद में दो बार कंपनी के कई हाईवा और पोकलेन जला दिये गये़ करीब 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने टंडवा छोड़ दिया़ यह काम किसी दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें