Advertisement
आज और कल शहर में हो सकती है हल्की बारिश
रांची : मौसम का उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है. एक ही दिन में ठंड और गरमी का एहसास हो रहा है. ऐसा वायुमंडल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण हो रहा है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को हल्की […]
रांची : मौसम का उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है. एक ही दिन में ठंड और गरमी का एहसास हो रहा है. ऐसा वायुमंडल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण हो रहा है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है.
बुधवार से आकाश साफ होने की उम्मीद है. विभाग ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि समुद्र तल के करीब एक किलोमीटर ऊपर सरकुलेशन बना हुआ है. यह झारखंड के साथ-साथ उत्तरी छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी है. असम और मेघालय में भी इसका असर दिख रहा है. इस कारण अगले दो दिनों के बाद आकाश में बादल तो छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी.
सामान्य से ऊपर हुआ तापमान
राजधानी सहित राज्य के कई जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर हो गया है. ऐसा बादल छाये रहने के कारण हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने डालटेनगंज-बोकारो में सामान्य से पांच-पांच, रांची में चार तथा जमशेदपुर में तीन डिग्री अधिक तापमान रिकाॅर्ड किया. रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 32 तथा बोकारो का 30 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि रहा. सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि से ऊपर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement