7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध रांची़ : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका. अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित कार्यक्रम में एआइएसएफ, एसएफआइ, एआइवाइएफ व डीवीवाइएफ के सदस्यों ने विरोध मार्च के […]

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध
रांची़ : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका.
अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित कार्यक्रम में एआइएसएफ, एसएफआइ, एआइवाइएफ व डीवीवाइएफ के सदस्यों ने विरोध मार्च के बाद सभा की. सरकार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया. साथ ही बिना शर्त कन्हैया सिंह को रिहा करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि बिना इजाजत के ही कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है.
एक तरफ अफजल गुरु का महिमा मंडन करने वाली पार्टी के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर वामदलों के कार्यकर्ताओं को गलत आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. इस अवसर पर मो हदीस, अखिलेश, तरुण कुमार, अमित मुंडा, सुखनाथ लोहरा, सुभाष मुंडा, कपिल महतो, अजय कुमार सिंह, शिव भूषण सिंह, तृषा सिंह, बबली शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें