11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन व काेल माफिया की सूची बना कर कार्रवाई करें

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य की विधि व्यवस्था व अपराध की समीक्षा की. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मुख्यमंत्री श्री दास ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायकों का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव करके रखें. जब वे […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य की विधि व्यवस्था व अपराध की समीक्षा की. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मुख्यमंत्री श्री दास ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायकों का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव करके रखें. जब वे फोन करें, तो उनका फोन उठायें. संवादहीनता नहीं करें. उनके द्वारा कहे गये कार्यों को नियमानुसार ही करें.
सीएम ने रांची, धनबाद, हजारीबाग व चतरा समेत सभी जिले के एसपी को जमीन माफिया, कोल माफिया तथा बड़े अपराधियों की सूची बनाने और उनके विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करते हुए कार्रवाई करने को कहा. सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष के प्रारंभ में ही पलामू जिले में उग्रवादी घटना घटी है. इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान सभी पुलिस अधीक्षक रखें. बैठक में सरकार के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान और विशेष सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक के अलावा राज्य के सभी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, आयुक्त, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे. बैठक में पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक एसएन प्रधान ने विधि व्यवस्था व अपराध की विस्तृत जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने क्या-क्या निर्देश दिये
सभी पुलिस अधीक्षक उपायुक्त के साथ मिल कर जिला के लिए टीम भावना से कार्य करें
संगठित अपराध व आपराधिक गिरोहों पर 15 दिनों में चर्चा हो और रणनीति बनाकर कार्रवाई करें
100 नंबर डायल करने पर पुलिस पांच मिनट में घटना स्थल तक पहुंचे
बड़े अपराधियों के विरुद्ध कांड का अनुसंधान गंभीरता से करें और उसका डे- टू- डे ट्रायल करा कर सजा दिलायें
थाने में जनता के साथ खास कर गरीब व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये
स्मार्ट थाना में स्मार्ट पुलिस कर्मियों की पदस्थापना हो, अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करें
सभी थाना प्रभारी थानों को साफ सुथरा रखें
सभी पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सहित अपने अधीनस्थों को अच्छी कार्य संस्कृति के लिए प्रेरित करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें