Advertisement
रोहित को न्याय दिलाने के लिए चलायेंगे अभियान
रांची : इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रसाद ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या संस्थानिक (इंस्टीट्यूशनल) है. इसके लिए केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी, दत्तात्रेय व वीसी भी दोषी हैं. श्री प्रसाद रविवार को माले कार्यालय में इनौस के तत्वावधान रोहिल वेमुला की आत्महत्या को लेकर आयोजित कन्वेंशन में बोल […]
रांची : इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रसाद ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या संस्थानिक (इंस्टीट्यूशनल) है. इसके लिए केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी, दत्तात्रेय व वीसी भी दोषी हैं. श्री प्रसाद रविवार को माले कार्यालय में इनौस के तत्वावधान रोहिल वेमुला की आत्महत्या को लेकर आयोजित कन्वेंशन में बोल रहे थे. इस मौके पर पूरे राज्य में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
अर्थशास्त्री प्रो रमेश शरण ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या ने हमारी शासन व्यवस्था की पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पिछले कुछ सालों से जो हो रहा है, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या से देश भर के छात्र व युवाओं में रोष है. मोदी सरकार के झांसे को लोग अब समझने लगे हैं. झारखंड के छात्रों को भी अपने अधिकारों की लड़ाई तेज करनी होगी.
युवा नेता नदीम खान ने कन्वेंशन का विषय प्रवेश कराया. जन संस्कृति मंच के केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य जेवियर कुजूर ने कहा कि मोदी राज में दलित, आदिवासियों व अल्पसंख्यक पर सुनियोजित हमले बढ़े हैं. माले केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेन्दु सेन ने कहा कि मोदी मन की बात के नाम पर गबन और दमन की बात कह रहे हैं. मौके पर इनौस के राज्य अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, आइसा नेता सबा परवीन, एआइएसएफ नेता पॉवेल कुमार आदि थे़ संचालन इनौस के अमल घोष ने किया. इस मौके पर रोहित वेमुला की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement