27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में हार नहीं होती : बंधु

मांडर: राजनीति में खिलाड़ी की हार नहीं होती है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के लोग अब भी हमारे साथ हैं. हमें इस बात को समझते हुए अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रखनी है. उक्त बातें पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कही. वे रविवार को मांडर डाक बंगला में आयोजित झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे. […]

मांडर: राजनीति में खिलाड़ी की हार नहीं होती है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के लोग अब भी हमारे साथ हैं. हमें इस बात को समझते हुए अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रखनी है. उक्त बातें पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कही. वे रविवार को मांडर डाक बंगला में आयोजित झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आने वाला दिन में झाविमो गंठबंधन का होगा.

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ही झारखंड का विकास कर सकते हैं. बैठक मे ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, हाजी मो इस्लाम, साकिर इस्लाही आदि ने भी विचार रखे. इस दौरान तीन जनवरी को मोरहाबादी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटान समारोह तथा मुसलिम समुदाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर 16 फरवरी को प्रस्तावित राजभवन घेराव को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में नसीम अंसारी, उप प्रमुख बुलू खान, जमील मलिक, शमीम अख्तर, जुवेल तिग्गा, राजू खलखो, रंथेश्वर साही, सोबरेन एक्का, सेरोफिना एक्का, तस्लीम अंसारी, इसदोर बाड़ा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें