Advertisement
एचइसी ने दिया 5.10 लाख का चेक
बच्चू भगत की आंखें हुई नम, प्रभात खबर को दिया धन्यवाद लीव सैलरी का अभी भी 2.5 लाख रुपये बकाया रांची : एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी बच्चू भगत को एचइसी प्रबंधन ने शनिवार को ग्रेच्युटी का चेक दिया. चेक एचइसी कर्मी अब्दुल रशीद व एसआर तिर्की ने उनके आवास पर आकर उन्हें सौंपा. चेक मिलते […]
बच्चू भगत की आंखें हुई नम, प्रभात खबर को दिया धन्यवाद
लीव सैलरी का अभी भी 2.5 लाख रुपये बकाया
रांची : एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी बच्चू भगत को एचइसी प्रबंधन ने शनिवार को ग्रेच्युटी का चेक दिया. चेक एचइसी कर्मी अब्दुल रशीद व एसआर तिर्की ने उनके आवास पर आकर उन्हें सौंपा. चेक मिलते ही बच्चू भगत की आंखें भर आयी. उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे.
थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि अब 10 वर्ष की नयी जिंदगी मिल गयी है. इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद. अखबार नहीं होता, तो यह राशि ना जाने मरने के बाद भी मिलता या नहीं. उन्होंने प्रबंधन से लीव सैलरी के एवज में बकाया 2.5 लाख रुपये का भुगतान भी जल्द करने की मांग की. पत्नी हीरामनी देवी ने कहा कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है, लेकिन विपत्ति में एक-एक पैसे का मोल होता है. अब इनका इलाज अच्छा से हो सकेगा. प्रभात खबर ने खबर छाप कर उनके परिवार को नया जीवन दिया है.
31 जनवरी 2015 को हुए थे सेवानिवृत्त : मालूम हो कि बच्चू भगत 31 जनवरी 2015 में एफएफपी के 04 शॉप से सेवानिवृत्त हुए. लीव सैलरी व ग्रेच्युटी मिला कर उनका कुल 7.5 लाख रुपये एचइसी पर बकाया था. भुगतान के लिए कई बार प्रबंधन को उन्होंने पत्र भी लिखा. खुद भी जाकर मिले लेकिन हर बार अधिकारियों से आश्वासन ही मिला. 26 दिसंबर के अंक में प्रभात खबर ने उनके बारे में खबर छाप कर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया था.
दो बेटियों की नहीं हुई है अभी शादी : बच्चू भगत की चार बेटियां हैं. दो की शादी हो चुकी है, जबकि दो का अभी तक विवाह नहीं हुआ है. श्री भगत की तबीयत फरवरी 2015 से खराब है. पहले उन्होंने एचइसी प्लांट अस्पताल में इलाज कराया, फिर चंडीगढ़ में. वहां के चिकित्सकों ने कहा कि उनकी दोनों किडनियां खराब है, लीवर ट्रांसप्लांट कराना होगा. पैसे के अभाव में उनकी स्थिति खराब होती जा रही थी.
एचइसी पर 70 करोड़ से अधिक है बकाया
हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी में अप्रैल 2011 से लीव सैलरी व अप्रैल 2014 से ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हो रहा है. दो हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों की लीव सैलरी व 350 से अधिक का ग्रेच्युटी बकाया है. कुल मिला कर यह राशि 70 करोड़ से अधिक हो चुकी है. प्रबंधन मार्च तक ग्रेच्युटी व लीव सैलरी का भुगतान करे नहीं, तो यूनियन आंदोलन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement