Advertisement
राजबाला वर्मा अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत
रांची : झारखंड सरकार ने चार भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला करते हुए दो अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दी है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दे दी है. श्रीमती वर्मा के अलावा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान […]
रांची : झारखंड सरकार ने चार भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला करते हुए दो अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दी है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दे दी है. श्रीमती वर्मा के अलावा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) में पदस्थापित पीके जाजोरिया को भी अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. दोनों अपने पद पर पदस्थापित रहेंगे. सरकार ने इनका वेतनमान 80 हजार रुपये तय किया गया है. प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना एक फरवरी से प्रभावी होगी.
अमित खरे को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार : राज्य सरकार ने योजना एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
सत्पथी बने राज्यपाल के प्रधान सचिव : राज्य सरकार की ओर से खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी का तबादला करते हुए उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव उदय प्रताप सिंह को सरकार ने खान एवं भूतत्व विभाग का प्रभार सौंपा है. ये अगले आदेश तक प्रधान निवेश आयुक्त नयी दिल्ली के प्रभार में भी रहेंगे. सरकार ने इन्हें झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित सुरेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल सचिवाल एवं निगरानी विभाग का सचिव बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement