29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 माइक्रोन से नीचे के पॉलिथीन पर प्रतिबंध

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा है कि पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पॉलिथीन विरोधी अभियान शुरू किया जायेगा. वह शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक कर रहे थे. डीसी ने कहा कि हर वार्ड में 40-50 व्यक्ति स्वेच्छा से अभियान में शामिल होंगे. पार्षद इसका नेतृत्व करेंगे. वार्डो से इकट्ठा पॉलिथीन शहर […]

रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा है कि पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पॉलिथीन विरोधी अभियान शुरू किया जायेगा.

वह शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक कर रहे थे. डीसी ने कहा कि हर वार्ड में 40-50 व्यक्ति स्वेच्छा से अभियान में शामिल होंगे. पार्षद इसका नेतृत्व करेंगे. वार्डो से इकट्ठा पॉलिथीन शहर से बाहर विधिवित नष्ट किये जायेंगे.

बैठक में एसएसपी साकेत सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, एसडीओ अमित कुमार, डीडीसी, डिप्टी सीइओ, उप समाहर्ता सहित डीपीआरओ मुकुल लकड़ा, चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव प्रदीप जैन, प्लास्टिक व्यवसाय से जुड़े व्यावसायी उपस्थित थे. उधर नगर विकास सचिव एके सिंह ने भी विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें