रांची: इंडियन टाइगर आर्मी के सरगना बादल गोप उर्फ आदित्य गोप को गुमला पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधी के पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, एटीएम कार्ड व पैन कार्ड आदि बरामद किये गये हैं. बादल की तलाश पांच जिलों की पुलिस को थी. उसके विरुद्ध अपहरण हत्या, रंगदारी और फिरौती समेत कई मामले मामले दर्ज हैं.
गुमला के एसपी राकेश बंसल ने बताया कि बादल ने ही भरनो से दो शिक्षकों का अपहरण किया था. बाद में उनकी हत्या कर दी गयी थी. वह रांची व लोहरदगा में भी अपहरण के मामले में आरोपी है.