सवतंत्रता की लडाई मे अग्रणी रहे शहीद शेख भिखारी की पोती शेख शमीमा खातून का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शमीमा अपने दादा की तरह महिलाओ की हक अधिकार की आवाज उठाते थी और उनके लिए लड़ाई लड़ती रही.
उन्होंने समाज के लिए कई ऐसे काम किये जिसकी सराहा गया वह एकसमाज सेवी थी .इनकी मौत ईटकी स्थित आवास मे हुई. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन शाम 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली . उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन के बाद उनके आखिरी दर्शन के लिए भी लोग जुटने लगे हैं.