दिल्ली-हटिया राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव पतरातू स्टेशन पर नहीं है, लेकिन इसके बाद भी रविवार की सुबह 7.30 बजे ट्रेन को चेन पुलिंग कर पतरातू स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन से उतरनेवाले दो लोगों को आरपीएएफ व जीआरपी पुलिस ने पकड़ा. चर्चा है कि इनमें एक देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे. प्रशासनिक सक्रियता के बाद उक्त सामाजिक कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया. उनके रांची जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी, जबकि अरुण कुमार पासवान नामक युवक को जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
राजधानी एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोका, धराया
रामगढ़. रामगढ़ जिला समेत रांची के प्रशासनिक हलकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता को राजधानी एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोकने के मामले में पुलिस ने पकड़ा. मामला पतरातू रेलवे स्टेशन का है. दिल्ली-हटिया राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव पतरातू स्टेशन पर नहीं है, लेकिन इसके बाद भी रविवार की सुबह […]
रामगढ़. रामगढ़ जिला समेत रांची के प्रशासनिक हलकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता को राजधानी एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोकने के मामले में पुलिस ने पकड़ा. मामला पतरातू रेलवे स्टेशन का है.
इधर, चेन पुलिंग करने से राजधानी एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक पतरातू स्टेशन पर खड़ी रही़ इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement