Advertisement
शहर में होंगे कई कार्यक्रम
रांची : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जननायक कर्पूरी विचार केंद्र की ओर से विधानसभा सभागार में दिन के 12 बजे से जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर से जुड़े […]
रांची : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जननायक कर्पूरी विचार केंद्र की ओर से विधानसभा सभागार में दिन के 12 बजे से जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर से जुड़े समाजवादी विचारधार के लोग हिस्सा लेंगे. इससे पहले संस्था की ओर से हिनू चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
इधर कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान की ओर से बालसिरिंग स्थित निराकार पब्लिक स्कूल में शाम तीन बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता अवधेश कुमार करेंगे. कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन भी हिस्सा लेंगे. भोजपुरी गायक शशि कुमार ठाकुर व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.
प्रदेश राजद की ओर से 24 जनवरी को दिन के 10.30 बजे हिनू चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, रांची जिलाध्यक्ष आबिद अली समेत कई लोग हिस्सा लेंगे. इधर, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्यालय में दिन के 11.30 बजे से कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement