7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना बनाअो अभियान गांवों में पहुंची सरकार

रांची: योजना बनाअो अभियान को लेकर गुरुवार को झारखंड सरकार गांवों में पहुंची. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व आला अफसर टोलों/गांवों तक गये. वहां ग्रामीणों के साथ बैठे. साथ ही उन्हें खुद योजना बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्हें उनके अधिकार बताये. इस काम में पंचायत प्लानिंग […]

रांची: योजना बनाअो अभियान को लेकर गुरुवार को झारखंड सरकार गांवों में पहुंची. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व आला अफसर टोलों/गांवों तक गये. वहां ग्रामीणों के साथ बैठे. साथ ही उन्हें खुद योजना बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्हें उनके अधिकार बताये. इस काम में पंचायत प्लानिंग दल का सहयोग लेने को कहा. मुख्यमंत्री लोहरदगा के भंडरा प्रखंड स्थित कुंदो गांव में दरी पर ग्रामीणों के साथ बैठे. उन्हें स्पष्ट किया कि अब वे लोग ही योजना तय करें, तालाब की योजना जरूर लें. इसे ही सरकार स्वीकृति देगी और बनवायेगी. वहीं सीपी सिंह देवघर गये. मंत्री अपनी इच्छानुसार तिथि पर अपने प्रभारी जिले में जायेंगे.
योजना बनाअो अभियान को लेकर गुरुवार से ही सारे अफसरों (मॉनिटर) को अलग-अलग जिलों में जाना था. अफसरों को 21 से 24 जनवरी तक अलग-अलग जिलों के गावों में जाना है. कई जगहों पर पंचायत प्लानिंग टीम के प्रशिक्षण का अंतिम दौर चल रहा है. उनके प्रशिक्षण की स्थिति देखी. टोला में चल रही ट्रेनिंग का कार्य भी देखा. यह देखा गया कि ग्रामीण विकास द्वारा तय दिशा निर्देश के तहत ट्रेनिंग हो रही है या नहीं. यह प्रयास किया गया कि ट्रेनिंग सही हो, ताकि योजना बनाअो अभियान में सफलता मिले. वहीं 19 जनवरी से लातेहार, साहेबगंज सहित अन्य जिलों में योजना बनाने का काम शुरू हो गया है. इसका क्रियान्वयन सही हो, इस पर निर्देश दिया गया. ग्रामीणों को बताया गया कि वे खुद पंचायत प्लानिंग दल के साथ मिल कर योजना बना लें. दल केवल उनका सहयोग करेगा. फिर इसे पंचायत प्रतिनिधियों से पारित करा कर स्वीकृति करायें. 21 व 22 जनवरी को जिन अफसरों का दौरा था, वे चले गये हैं.
सीएम 23 को दिल्ली जायेंगे
रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 जनवरी की शाम दिल्ली चले जायेंगे. वह 24 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अमित शाह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके चलते सीएम का 24 जनवरी को होने वाले योजना बनाओ अभियान को टाल दिया गया है. 24 जनवरी को सीएम धनबाद व गिरिडीह जिलों में योजना बनाओ अभियान के तहत जाने वाले थे. सीएम अब 24 जनवरी की शाम में रांची लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें