रांची: अरगोड़ा के राजकुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर ने मानती देवी मामले में कहा है कि ट्रक का किस्त नहीं चुकाने के बहाने कुछ उग्रवादी उनकी हत्या के उद्देश्य से पहुंचे थे. उनकी अनुपस्थिति में 30-40 उग्रवादियों ने उनके घर पर हमला किया था और परिजनों को जख्मी कर दिया था. उनका साथ अरगोड़ा पुलिस ने भी दिया.
इस दौरान मानती देवी के पति धर्मनाथ साहू, शिवम शर्मा, बप्पी शर्मा, सरधन शर्मा उर्फ राहुल शर्मा, दीपक शर्मा व विकास कुमार सोनी ने उनके साथ मिल कर हमला किया था. हमले के बाद वे लोग कीमती सामान व 70 हजार रुपये नगद भी ले गये.
बबलू टाइगर का कहना है कि घटना पांच दिसंबर रात 9. 30 बजे की है. वहां से पुलिस ने तीन बाइक जब्त की है, लेकिन एक बाइक का पुलिस के पास कोई रिकार्ड नहीं है. बबलू टाइगर का कहना है कि हमने मानती देवी से जो ट्रक खरीदा था, उसका सभी रुपया 10 किस्तों में इंडसइंड बैंक में जमा किया गया है. अरगोड़ा पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.