10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड नोबा अधिवेशन सह मिलन समारोह का आयोजन, मंत्री सरयू राय ने कहा राज्य में नेतरहाट जैसा और विद्यालय हो

रांची: डोरंडा स्थित चिड़ियाघर प्राधिकरण सभागार में झारखंड नोबा अधिवेशन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में नेतरहाट जैसी संस्कृति प्रदान करनेवाली कई विद्यालयों की आवश्यकता है. आज शिक्षक व छात्र के बीच वैसा सम्मान का भाव […]

रांची: डोरंडा स्थित चिड़ियाघर प्राधिकरण सभागार में झारखंड नोबा अधिवेशन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में नेतरहाट जैसी संस्कृति प्रदान करनेवाली कई विद्यालयों की आवश्यकता है.

आज शिक्षक व छात्र के बीच वैसा सम्मान का भाव नहीं दिखता, जैसे पहले होता था. विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी आवश्यक है. उन्होंने नोबा (नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन) की पत्रिका उलगुलान का विमोचन किया. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह पत्रिका समाज का आइना है तथा इससे स्कूली शिक्षा के बेहतरी के उपाय के रूप में देखा जा सकता है. नोबा के अध्यक्ष प्रयाग दुबे ने कहा कि नेतरहाट के छात्रों को समाज की भलाई के लिए आगे आने की जरूरत है.

कार्यक्रम में नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्र रहे नवनिर्वाचित विधायक सुखदेव भगत को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने पुराने दिनों को भावुकता के साथ याद किया. कार्यक्रम में नवीन कुमार, डॉ रत्नेश, प्रदीप मौर्य, प्रदीप कुमार, डॉ मनीष रंजन, शोभित मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें