सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने झारखंड जन गुरिल्ला आर्मी संगठन के दो अपराधियोंं को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं- अजय गंझू व आसित नितन तिर्की. आसित 20 हजार रुपये का इनामी है, जबकि लातेहार निवासी अजय उर्फ महेंद्र गंझू पहले माआेवादी एरिया कमांडर था.
माओवादी से अलग होकर उसने झारखंड जन गुरिल्ला आर्मी संगठन बनाया है़ पुलिस काे सूचना थी कि संगठन द्वारा व्यवसायियाें से लेवी मांगी जा रही है. लेवी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. एसपी राजीव रंजन सिंह को सूचना मिली कि संगठन के दो अपराधी रांची से बस में हथियार के साथ सिमडेगा आ रहे है़ं शनिवार काे बीरू में बस राेक कर तलाशी के दौरान दाेनाें अपराधी पकड़े गये. दाेनाें के खिलाफ सिमडेगा व केरसई थानाें में मामले दर्ज है़ं
टैंसरा हत्याकांड में शामिल था आसित : एसपी ने बताया कि पकड़े गये आसित नितन तिर्की टैंसरा हत्याकांड में शामिल था़ कई अन्य कांडों में भी वांच्छित है़ एसपी ने बताया कि अजय गंझू के पास से एक पिस्टल, कई कारतूस, माेबाइल बरामद किया गया़ आसित के पास से कारतूस व माेबाइल मिले.