Advertisement
अंजुमन इसलामिया प्रबंध समिति का गठन
रांची : अंजुमन इसलामिया समिति का गठन किया गया है. गत वर्ष अगस्त माह में अंजुमन इसलामिया व अस्पताल प्रबंधन के बीच जो मतभेद था, उसे दूर किया गया है. यह जानकारी अंजुमन के अध्यक्ष इबरार अहमद व महासचिव मोख्तार अहमद ने प्रेस मीट में दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध अोलेमा कमेटी बनायी गयी […]
रांची : अंजुमन इसलामिया समिति का गठन किया गया है. गत वर्ष अगस्त माह में अंजुमन इसलामिया व अस्पताल प्रबंधन के बीच जो मतभेद था, उसे दूर किया गया है. यह जानकारी अंजुमन के अध्यक्ष इबरार अहमद व महासचिव मोख्तार अहमद ने प्रेस मीट में दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध अोलेमा कमेटी बनायी गयी थी, जिसका निर्णय आ गया है.
उन्होंने कहा कि सभी मतभेदों को दूर कर तीन साल के लिए प्रबंध समिति गठित की गयी है. इसमें अध्यक्ष इबरार अहमद, हाजी नेसार उपाध्यक्ष, शाह उमैर महासचिव, फैजी संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष इकबाल खलील चुने गये हैं. वहीं 10 लोगों को कार्यकारिणी में रखा गया है. इनमें प्रो नेजामुद्दीन जुबैरी, फारुख आजम, इनामुल हक, अलीमुल्लाह, हाजी माशूक, नौशाद, हाजी नेसार, ग्यासउद्दीन मुन्ना, नसीम गद्दी व नजीब को रखा गया है. 51 लोगों की जेनरल बॉडी बनायी गयी है. अस्पताल संचालन के लिए सोसाइटी एक्ट के तहत नया बायलॉज बनाकर 90 दिनों के भीतर पंजीकरण कराने की अनुशंसा की गयी है, जो 1992 के पंजीकृत बाइलॉज के अनुरूप होगा.
अंजुमन अस्पताल में जो सुविधा उपलब्ध होगी : सस्ता इलाज, अॉपरेशन व सस्ता जांच की सुविधा, शीघ्र आइसीयू यूनिट की स्थापना, खाली जमीन पर भवन का निर्माण, नर्सिग कॉलेज की स्थापना, पैथोलॉजी प्रशिक्षण, 24 घंटे आकस्मिक सेवा, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, आधुनिक इसीजी, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड सहित अन्य मशीनें लगायी जायेंगी. प्रेस मीट में अंजुमन के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement