रांची: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व शनिवार को गुरुनानक स्कूल व मेन रोड गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. शनिवार 16 जनवरी को सुबह नौ बजे गुरुनानक स्कूल में सहज पाठ का समापन होगा. इसके बाद विशेष दीवान सजाया जायेगा. दस से ढाई बजे तक रागी जत्था भाई लखवीर सिंह कीर्तन गायन करेंगे.
ग्वालियर के भाई सुखदीप सिंह गुरुमत विचार करेंगे व गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी के बारे में प्रकाश डालेंगे. भाई प्रभजिंदर सिंह व अनूप सिंह जी कीर्तन गायन करेंगे. भाई विक्रमजीत सिंह अरदास करेंगे. दिन के साढ़े बारह बजे से गुरु का लंगर अटूट बरतेगा. इसी दिन रात में मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में आठ से रात्रि के 12.45 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. इस दौरान लखवीर सिंह सहित अन्य की अोर से शबद गायन किया जायेगा. सभा के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता परमजीत सिंह चाना ने श्रद्धालुअों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा कि इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
आज विशेष दीवान सजाया जायेगा
गुरुद्वारा मेन रोड में शुक्रवार को शाम सात बजे से विशेष दीवान सजाया जायेगा. जिसमें लखवीर सिंह सहित अन्य की अोर से शबद गायन किया जायेगा. दीवान की समाप्ति के बाद लंगर का वितरण किया जायेगा.