जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 6.30 बजे की है. बताया जाता है कि आरसी रंजिश के कारण राणा सिंह और रवि शर्मा एक दूसरे को ढूंढते हुए पंचवटी हनुमान मंदिर के पास पहुचे थे. रवि शर्मा के साथ उसके सहयोगी भी थे. वहां पहुंचते ही दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. मारपीट के क्रम में राणा सिंह चिल्लाने लगा, इसे सुन आसपास के लोग जुटे. इसी बीच रवि शर्मा ने कमर से कट्टा निकाल कर फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं चली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और धुनाई शुरू कर दी. रवि की पिटाई देख उसके दो सहयोगी वहां से भाग निकले.
Advertisement
पंचमुखी मंदिर के पास दो अपराधी भिड़े
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बुधवार की शाम दो अपराधी गुट आपस में भिड़ गये, इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. दोनों एक दूसरे की हत्या के उद्देश्य से पहुंचे थे. बाद में वहां एक अपराधी ने फायरिंग की भी की, लेकिन गोली नहीं चली. इसी बीच एक अपराधी रवि शर्मा […]
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बुधवार की शाम दो अपराधी गुट आपस में भिड़ गये, इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. दोनों एक दूसरे की हत्या के उद्देश्य से पहुंचे थे. बाद में वहां एक अपराधी ने फायरिंग की भी की, लेकिन गोली नहीं चली. इसी बीच एक अपराधी रवि शर्मा स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर और हटिया एएसपी प्रशांत आनंद वहां पहुंचे.
घायल को पुलिस ने रिम्स में भरती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, पुलिस ने दूसरे अपराधी राणा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 6.30 बजे की है. बताया जाता है कि आरसी रंजिश के कारण राणा सिंह और रवि शर्मा एक दूसरे को ढूंढते हुए पंचवटी हनुमान मंदिर के पास पहुचे थे. रवि शर्मा के साथ उसके सहयोगी भी थे. वहां पहुंचते ही दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. मारपीट के क्रम में राणा सिंह चिल्लाने लगा, इसे सुन आसपास के लोग जुटे. इसी बीच रवि शर्मा ने कमर से कट्टा निकाल कर फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं चली. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और धुनाई शुरू कर दी. रवि की पिटाई देख उसके दो सहयोगी वहां से भाग निकले.
राणा और रवि पेशेवर अपराधी : पुलिस
जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधी पेशेवर हैं. दोनों पूर्व में हत्या और रंगदारी के केस में जेल जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पुरानी रंजिश है. पुराने विवाद का बदला लेने के लिए दोनों पंचमुखी के पास पहुंचे थे, लेकिन राणा ने वहां अफवाह फैला दी कि रवि शर्मा हथियार लेकर उसे मारने पहुंचा है. पुलिस के अनुसार रवि शर्मा से इलाज के बाद पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement