पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में राज्य के उन छह शहरों में यह व्यवस्था लागू की जायेगी, जहां की आबादी 10 लाख से अधिक है. ऐसे शहरों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, देवघर व हजारीबाग जिला शामिल हैं.
जिन शहरों में यह व्यवस्था लागू की जायेगी, वहां दो तरह की पुलिस होगी. एक पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने का काम करेगी, जबकि दूसरे का काम आपराधिक मामलों का अनुसंधान करना होगा. उल्लेखनीय है कि प्रकाश सिंह बनाम राज्यों की सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2007-08 में पुलिस को दो भागों में बांटने का आदेश दिया था. पुलिस सुधार के लिए इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कहा था. वर्ष 2010 में सरकार ने इस सिलसिले में एक आदेश भी जारी किया था. लेकिन राज्य में यह व्यवस्था अब तक लागू नहीं किया जा सका है. पिछले साल मुख्यमंत्री ने भी इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पुलिस विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा था. डीजीपी डीके पांडेय भी इस व्यवस्था को लागू करने की बात करते रहे हैं.