रांची: भाजपा विधायक रघुवर दास ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी, स्थानीयता, लचर कानून व्यवस्था को विधानसभा में उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में नहीं स्वार्थहित में काम कर रही है.
बालू के मुद्दे पर जनहित को ध्यान में रख कर सरकार को अविलंव निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में ही विकास का काम हो सकता है.
भाजपा नेता भी हैं मुखर : बालू घाट की नीलामी और हथियार चोरी मामले में मंत्री जय प्रकाश भाइ पटेल की संलिप्तता पर भाजपा नेता भी मुखर हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत पार्टी की वरीय नेता इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करते हैं. वहीं बालू घाट की नीलामी पर भी पार्टी की ओर से ग्राम सभा को अधिकार देने की बात कही जा रही है. इसको लेकर भी पार्टी के विधायक अपनी बात विधानसभा में रखेंगे.