इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि आरसी अपार्टमेंट के सामने सुदामा लाल का मकान है़ घर के ऊपर दूसरा तल्ला बनाया गया था़ बुधवार की शाम करीब चार बजे सुदामा लाल का पुत्र प्रह्लाद कुमार लाल लोहे की रॉड से छज्जा पर जमे सीमेंट व रंग रोगन दौरान गिरे पेंट की परत को हटा रहा था.
घर के आगे से ही 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है़ इसी क्रम में छड़ तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ आनन-फानन में उसे पहले सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से रिम्स. रिम्स में इलाज के क्रम में उसकी माैत हो गयी़ युवक चार बहनों में इकलौता भाई था़ घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल है.