7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने पीडीएस डीलरों को किया सचेत, सरकार के आदेश को गंभीरता से लें

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकार प्रतिबद्ध है कि राशन में बंटनेवाले अनाज की हेराफेरी न हो. जो वितरक या अधिकारी अनाज की हेराफेरी में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत सीधी कार्रवाई की जायेगी. यदि अधीनस्थ पदाधिकारी और राशन दुकानदार सरकार के आदेशों को गंभीरता […]

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकार प्रतिबद्ध है कि राशन में बंटनेवाले अनाज की हेराफेरी न हो. जो वितरक या अधिकारी अनाज की हेराफेरी में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत सीधी कार्रवाई की जायेगी. यदि अधीनस्थ पदाधिकारी और राशन दुकानदार सरकार के आदेशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो राज्य सरकार नये सिरे से राशन डीलरों की भरती करेगी तथा जांच के काम में पुलिस और अन्य विभागों को भी लगायेगी.

मंत्री ने विभागीय सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विगत अक्तूबर माह से राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो गया है, पर राशन दुकानों से बंटने वाले अनाज की सुरक्षा संभव नहीं हो सकी है. इसके लिए हर संभव उपाय करने होंगे. इसलिए 15 दिसंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) और राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के पदाधिकारियों की जो बैठक बुलायी गयी है, उसमें सभी पदाधिकारियों को वे सारी सूचनाएं लाने को कहा जाये, जो उन्होंने अपनी टिप्पणी के साथ अटैच की है.

मंत्री के अनुसार यदि सचिव को लगता है कि 15 दिसंबर तक सूचनाओं को एकत्र करना कठिन है, तो बैठक की तिथि एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ायी जा सकती है, परंतु सूचनाएं हर हालत में उपलब्ध करानी हैं. उन्होंने कहा है कि जनवरी-2015 से सितंबर-2015 तक पुराने राशन कार्डों पर जो खाद्यान्न वितरित हुए हैं, उनकी सत्यता की जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें